KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » अजमेर की 6 सामाजिक संस्थाओं को रियायत दर पर हुआ भूखंड का आवंटन

अजमेर की 6 सामाजिक संस्थाओं को रियायत दर पर हुआ भूखंड का आवंटन

Spread the love

अजमेर की 6 सामाजिक संस्थाओं को रियायत दर पर हुआ भूखंड का आवंटन

आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़ की अनुशंसा पर हुए भूखंड आवंटित
अजमेर। आरटीडीसी चेयरमैन व राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड़ की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने अजमेर की 6 सामाजिक संस्थाओं को रियायत दर पर भूखंड का आवंटन किया है। आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास पर राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित हुई। इसमें प्रदेश में शैक्षणिक, सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए 200 से अधिक सामाजिक संस्थाओं को भूमि आवंटन करने का बड़ा फैसला लिया गया है। मंत्रिमंडल ने प्रदेश में शैक्षणिक उत्थान तथा सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए 200 से अधिक सामाजिक संस्थाओं को छात्रावास, वृद्धाश्रम, सामुदायिक केन्द्र व अन्य सामाजिक कार्यों के लिए रियायती दर भूमि आवंटित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इस प्रस्ताव के अनुमोदन से इन सभी संस्थाओं को अब आरक्षित दर की 10 प्रतिशत राशि पर भूमि आवंटित की जा सकेगी। साथ ही, मंत्रिमंडल ने पूर्व में स्वीकृत 45 ऐसे प्रकरणोें में भी यह प्रावधान करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है, जिन संस्थाओं ने राशि नहीं जमा करवाई है उन्हें भी 10 प्रतिशत आरक्षित दर पर भूमि आवंटित की जाएगी। चेयरमैन राठौड़ ने बताया कि अजमेर में 6 सामाजिक संस्थाओं को आरक्षित दर पर भूमि आवंटन का निर्णय लिया है। अजमेर विकास प्राधिकरण की ओर से संत नामदेव छीपा समाज सेवा संस्थान पुष्कर (अजमेर) को सामुदायिक भवन व छात्रावास निर्माण के लिए1850 वर्ग मीटर भूमि, श्री कल्याण जी मंदिर टांक क्षत्रिय मारवाड़ी (दर्जी) समाज, अजमेर को सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 1450 वर्ग मीटर, ग्वारिया (बंजारा ) विकास समिति अजमेर को धर्म शाला निर्माण के लिए 1500 वर्ग मीटर, मीना विकास एवं शोध संस्थान अजमेर को सामाजिक कार्य के लिए भवन निर्माण के लिए 5000 वर्ग मीटर, अग्रोहा बन्धु पश्चिम क्षेत्र संस्था अजमेर को सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 1496 वर्ग मीटर व ऑल इण्डिया मंसूरी समाज को छात्रावास निर्माण के लिए 2500 वर्ग मीटर भूमि का आवंटन किया गया।

भूखंड आवंटन होने पर मंसूरी समाज ने किया चेयरमैन राठौड़ का स्वागत
मंसूरी समाज को रियायती दर पर भूखंड का आवंटन होने पर मंसूरी समाज के लोगों ने होटल खादिम में आज आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ का स्वागत किया और भूखंड आवंटन पर खुशी जताई। इस मौके पर मंसूरी समाज के जिला अध्यक्ष हाजी हिसामुद्दीन मंसूरी, ऑल इंडिया मंसूरी समाज के हाजी जमालुद्दीन मंसूरी, ईमाम मंसूरी, रियाज अहमद मंसूरी, साबिर व शेरू मोहम्मद आदि ने चेयरमैन राठौड़ का स्वागत किया।

Skip to content