KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » राज्य व्यापी सघन अभियान 15 जनवरी से 31 जनवरी तकअवैध खनन एवं निर्गमन भण्डारण के विरूद्ध अभियान

राज्य व्यापी सघन अभियान 15 जनवरी से 31 जनवरी तकअवैध खनन एवं निर्गमन भण्डारण के विरूद्ध अभियान

Spread the love

राज्य व्यापी सघन अभियान 15 जनवरी से 31 जनवरी तक
अवैध खनन एवं निर्गमन भण्डारण के विरूद्ध अभियान
अजमेर 15 जनवरी। खनिज अभियन्ता श्री जयप्रकाश गोदारा की देखरेख में अवैध खनन एवं निर्गमन भण्डारण के विरूद्ध चलाए जा रहे राज्यव्यापी सघन अभियान सोमवार 15 जनवरी से 31 जनवरी तक जारी रहेगा। राज्य व्यापी सघन अभियान में जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित के निर्देशानुसार सोमवार 15 जनवरी को जिले में अवैध खनन, निर्गमन भण्डारण की चैकिंग के दौरान टीमों ने अलसुबह अवैध खनन के संवेदनशील क्षैत्रों में अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी गई। जिले में अलग-अलग स्थानों डूमाड़ा, नारेली, भांवता, अजमेर शहरी क्षेत्रा, मांगलियावास, रूपनगढ़, किशनगढ़, नसीराबाद एवं श्रीनगर इत्यादि स्थानों पर कार्यवाही में 14 वाहन (एक्सकेवेटर, ट्रेक्टर-ट्रोली एवं डम्पर) के द्वारा खनिज बजरी, मैसेनरी स्टोन, साधारण मिट्टी, स्टोन गिट्टी की अवैध खनन, निर्गमन में लिप्त पाए जाने पर जब्त कर पुलिस थानों को सुपुर्द किए गए है। वाहन चालकों एवं मालिकों जुर्माना राशि लगभग 12 लाख रूपए आरोपित की गई है।

You may have missed

Skip to content