KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन अजमेर में 9 फरवरी को

अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन अजमेर में 9 फरवरी को

Spread the love

अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन अजमेर

अजमेर 8 फरवरी ( ) अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन अजमेर जिला इकाई द्वारा शहर के प्रत्येक समाज के साथ सामंजस्य से प्रेम, सद्भावना एवं विकास की भावना को लिए हुए किए जा रहे सेवा प्रकल्पों के तहत दिनांक 9 फरवरी शुक्रवार को अजमेर के बंगाली समाज की सुविधा हेतु बंगाली धर्मशाला में समाज के मुख्य संरक्षक श्री कालीचरण दास खंडेलवाल द्वारा श्री शिवचरण दास खंडेलवाल मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से लिफ्ट लगाकर इसका लोकार्पण समारोह 9 फरवरी शुक्रवार को शाम को 6:00 बजे अजमेर के वैश्य समाज के समाज गौरव श्री रमेश चंद अग्रवाल जतन कंस्ट्रक्शन के कर कमलों द्वारा वैश्य महा सम्मेलन के जिलाध्यक्ष रमेशचंद तापडिया की अध्यक्षता व प्रसिद्ध समाजसेवी नरेंद्र खंडेलवाल के संयोजन में कचहरी रोड स्थित बंगाली धर्मशाला में किया जायेगाl
वैश्य महा सम्मेलन के जिला महामन्त्री उमेश गर्ग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर समाज के ही गौरव एवं पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाड़िया, सुबोध जैन, शिखरचंद सिंगी, रमाकांत बाल्दी, सुनील दत्त जैन के पावन सानिध्य में पुष्कर धर्मशाला को जन-जन की सेवा एवं सहयोग हेतु रुपए दो लाख की राशि भी भेंट की जाएगीl
उमेश गर्ग ने बताया कि वैश्य समाज द्वारा प्रत्येक समाज के प्रत्येक वर्ग हेतु शिक्षा के क्षेत्र में करियर काउंसलिंग जीनियस बनने के तरीके, व्यापारियों के लिए प्रोत्साहन शिविर, खेल जगत में खेल भावनाओं को प्रोत्साहित करने हेतु कार्यक्रम जैसे कई कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते रहे हैं और इस वर्ष भी नियमित रूप से जारी रहेंगेl
उमेश गर्ग ने बताया कि यह वर्ष भगवान राम को समर्पित रहने के कारण इस वर्ष राम कथा एवं अयोध्या यात्रा जैसे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगेl
वैश्य महा सम्मेलन के जिला मंत्री शैलेंद्र अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष 23 मार्च को होटल मेरवाडा स्टेट, भागचंद जी की कोठी अजमेर में आयोजित होने वाले फाग महोत्सव में भी प्रातः वंदनीय श्री प्रेमानंद जी महाराज वृंदावन वालों के कृपा पात्र शिष्य श्री अतुल कृष्ण जी गोस्वामी अपने भावपूर्ण होली के भजनों की प्रस्तुति देंगे साथ ही अजमेर वैश्य समाज की महिला समिति द्वारा होली पर आधारित सुंदर नृत्य नाटिका भी प्रस्तुत की जाएगीl

You may have missed

Skip to content