KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » अब खेत में टेंट लगाकर रात काटेंगे कांग्रेस नेता क्यूंकि,,,,

अब खेत में टेंट लगाकर रात काटेंगे कांग्रेस नेता क्यूंकि,,,,

Spread the love

राहुल गांधी की यात्रा को यूपी में ठहरने की नहीं मिली इजाजत, अब खेत में टेंट लगाकर रात काटेंगे कांग्रेस नेता

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा यूपी के भदोही में शनिवार (17 फरवरी, 2024) को आ रही है. उनके काफिले को पूर्व निर्धारित विश्राम स्‍थल पर ठहरने के लिये प्रशासन से अनुमति नहीं मिली है. अब वह मुंशी लाटपुर स्थित एक खेत में ठहरेंगे. जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष राजेंद्र कुमार दुबे ने गुरुवार (15 फरवरी) को बताया कि राहुल गांधी के नेतृत्‍व में निकाली जा रही भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा को 17 फरवरी की रात में जिले के ज्ञानपुर क्षेत्र में स्थित विभूति नारायण इंटर कॉलेज के मैदान में ठहरना था, लेकिन जिला प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी है. पुलिस ने क्या कहा? अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि विभूति नारायण इंटर कॉलेज को पुलिस भर्ती परीक्षा के लिये केंद्र बनाया गया है. 17 और 18 फरवरी को वहां दोनों ही पालियों में परीक्षा होनी है. इसके मद्देनजर उसके प्रांगण में यात्रा को ठहरने की अनुमति नहीं दी गयी है. कांग्रेस ने क्या कहा? कांग्रेस जिला अध्‍यक्ष ने जिला प्रशासन पर बाधा डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने प्रशासन को विभूति नारायण इंटर कॉलेज में यात्रा के ठहरने की सूचना एक सप्‍ताह पहले ही दे दी थी, लेकिन इसके बावजूद इस कॉलेज को सेंटर बना दिया गया, जबकि कई अन्‍य कॉलेज भी विकल्‍प के तौर पर मौजूद थे. उन्‍होंने बताया कि राहुल गांधी और उनका काफिला अब मुंशी लाटपुर स्थित उदय चंद राय के खेत में रात्रि विश्राम करेगा. इसके लिये जिला प्रशासन से इजाजत मिल गयी है। खेत में ठहराव के लिये तैयारियां की जा रही हैं. दुबे ने बताया कि राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी की न्‍याय यात्रा चौरी के कंधिया रेलवे क्रॉसिंग से भदोही

You may have missed

Skip to content