KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » अशोक माहेश्वरी ने उत्तर पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक का कार्यभार ग्रहण किया

अशोक माहेश्वरी ने उत्तर पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक का कार्यभार ग्रहण किया

Spread the love

श्री अशोक माहेश्वरी ने उत्तर पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक का कार्यभार ग्रहण किया

श्री अशोक माहेश्वरी ने आज दिनांक 14.03.2024 को उत्तर पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक का कार्यभार संभाला। श्री अशोक माहेश्वरी, इससे पूर्व प्रमुख मुख्य सिगनल व दूरसंचार इंजीनियर-पूर्व रेलवे के पद पर कार्यरत् थे।

श्री अशोक माहेश्वरी भारतीय रेल सिगनल इंजीनियर्स (IRSSE) के 1988 के अधिकारी है। श्री अशोक माहेश्वरी ने जयपुर के मालवीया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNIT) से इलेक्ट्रॉनिक तथा कम्यूनिकेशन में इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त की है। अपने 32 वर्ष के सेवाकाल में श्री अशोक माहेश्वरी को आधुनिक सिगनलिंग, दूरसंचार तकनीक तथा इलेक्ट्रॅानिक व पैनल इण्टरलॉकिंग प्रणाली इत्यादि में विस्तृत अनुभव प्राप्त है।

अपने सेवाकाल में श्री अशोक माहेश्वरी को पूर्व रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे, मध्य रेलवे, पश्चिम रेलवे व पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करने का गहन अनुभव प्राप्त है। श्री अशोक माहेश्वरी ने समस्तीपुर में मंडल रेल प्रबन्धक के पद पर सेवाएं प्रदान की है। इसके अतिरिक्त श्री माहेश्वरी ने उत्तर पश्चिम रेलवे पर मुख्य सिगनल व दूरसंचार इंजीनियर/निर्माण, सचिव/महाप्रबंधक, उप मुख्यमुख्य सिगनल व दूरसंचार इंजीनियर/दूरसंचार, वरि. मण्डल सिगनल व दूरसंचार इंजीनियर/जयपुर व अजमेर में सेवाएं दी है। इन्हें डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में भी कार्य का उत्कृष्ट अनुभव प्राप्त है। श्री माहेश्वरी ने इटली, जापान देशों में रेल संबंधी प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है।

Skip to content