KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » किसान नेता कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी की पूरे राजस्थान में पहचान

किसान नेता कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी की पूरे राजस्थान में पहचान

Spread the love

देश की जनता भाजपा को देगी करारा जवाब-राठौड़

किसान नेता कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी की पूरे राजस्थान में पहचान

कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद चौधरी की नामांकन सभा में पूर्व आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने की शिरकत और भारी मतों से जिताने का किया आह्वान

अजमेर। अजमेर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी की 9 नंबर पेट्रोल पंप के पास टोरेंटो पैलेस में आयोजित नामांकन जनसभा में पूर्व आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने शिरकत की। नामांकन जनसभा को संबोधित करते पूर्व आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और लोक सभा प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी को भारी मतों से चुनाव जिताने का आह्वान किया। राठौड़ ने कहा कि लोकसभा प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी की अजमेर ही नहीं, वरन पूरे प्रदेश में किसान नेता के रूप में पहचान है। रामचंद्र चौधरी ने किसानों के लिए बहुत काम किया है। चौधरी पिछले 30 साल से लगातार डेयरी अध्यक्ष बनकर पशुपालकों और अजमेर वासियों की सेवा कर डेयरी का नाम रोशन कर रहे है। इसलिए अब हम सब को मिलकर भारी मतों से चुनाव जीताकर इनकी पगड़ी की लाज बचानी है। उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर विपक्ष को परेशान करने वाली केंद्र की भाजपा सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है, देश की जनता लोकसभा में चुनाव इसका करारा जवाब देगी और कांग्रेस का भरपूर समर्थन करेगी। हमारे नेता राहुल गांधी देश का भविष्य है और देश की जनता हमारी पार्टी और हमारे इंडिया महागठ बंधन के साथ है। देश की जनता चाहती है कि केंद्र में राहुल गांधी ही देश के प्रधान मंत्री बनें। राठौड़ ने राज्य की भाजपा सरकार के कार्यकाल को भी कठघरे में खड़ा किया और कहा कि राज्य की सत्तरूढ भाजपा के तीन महीने के जन विरोधी कार्यकाल से जनता ऊब चुकी है, जिसका जवाब इस लोकसभा चुनाव में मिलेगा। उन्होंने कहा कि केंद और राज्य की भाजपा सरकार से जनता दुखी और त्रस्त है। इससे पहले पूर्व आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने लोकसभा प्रत्याशी चौधरी का माल्यार्पण कर बधाई दी। नामांकन सभा में अजमेर संसदीय क्षेत्र की आठों विधानसभा क्षेत्र से हजारों कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। नामांकन सभा में पूर्व आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ सहित किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल , पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर, प्रदेश महासचिव एवं पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर, पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर, पूर्व विधायक नाथू राम सिनोदिया, डॉ द्रोपदी कोली, पूर्व विधायक ब्रह्मदेव कुमावत, शहर अध्यक्ष विजय जैन, देहात कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र राठौड़, कांग्रेस सेवादल देहात अध्यक्ष जयशंकर चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़ सहित कई कांग्रेसजन शामिल हुए। नामांकन सभा के बाद कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी हजारों समर्थकों के साथ रैली के रूप रवाना होकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचें, जहां निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर भारती दीक्षित के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया।

You may have missed

Skip to content