KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » रेगर समाज हरमाड़ा करेगा लोकसभा चुनाव का पुर्णरूपेण बहिष्कार।

रेगर समाज हरमाड़ा करेगा लोकसभा चुनाव का पुर्णरूपेण बहिष्कार।

Spread the love

रेगर समाज हरमाड़ा करेगा लोकसभा चुनाव का पुर्णरूपेण बहिष्कार।
किशनगढ़ विधानसभा के समस्त गांवों के रेगर समाज बंधु तक पहुचाई जा रही खबर एवं लामबंद होकर सभी करेंगे चुनाव का सामुहिक बहिष्कार। गौरतलब है रेगर समाज हरमाडा की पुस्तैनी कुएं की जमीन पर महिला स्नानागार बनाने को लेकर हुआ है विवाद , मिलीभगत से इस जमीन को रिकार्ड में गैरमुमकिन भुमि डलवा कर, ब्लाक लगा दिए गए हैं अभी भी मौजुद है इनके पास पुर्व सरपंच के दस्तावेज। इस कारण कार्य को रुकवाने का नोटिस लगा देने के बाद भी मध्य रात्रि में असामाजिक तत्वों द्वारा इस स्नानागार को ढहा दिया गया। उक्त कृत्य कि शिकायत जिलाधीश महोदय अजमेर को भेजी है लेकिन कार्य में शिथिलता के चलते सर्व रेगर समाज हरमाड़ा ने चुनाव का पुर्ण रूपेण बहिष्कार किया है इस दौरान समाज के बुजुर्ग युवा महिलाओं ने भी चुनाव बहिष्कार का संकल्प लिया है।साथ विधानसभा का रेगर समाज भी जातिय भेदभाव की घटनाओं से आहत होकर ,एवं किशनगढ़ मे गुरू रविदास सर्किल कि सेंशन पश्चात भी उसे जातिगत भेदभाव के चलते नहीं बनाए जाने के कारण चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की है।अब तक मांगे पुरी नही की जायेगी हर चुनावी का बहिष्कार रहेगा।

You may have missed

Skip to content