KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » कपड़ा फैक्ट्री में बॉयलर फटा, 2 मजदूरों की मौत:धमाके से उड़े शरीर के अंग मलबे में मिले; प्रोसेस के दौरान हुआ हादसा; 3 घायल

कपड़ा फैक्ट्री में बॉयलर फटा, 2 मजदूरों की मौत:धमाके से उड़े शरीर के अंग मलबे में मिले; प्रोसेस के दौरान हुआ हादसा; 3 घायल

Spread the love

कपड़ा फैक्ट्री में बॉयलर फटा, 2 मजदूरों की मौत:धमाके से उड़े शरीर के अंग मलबे में मिले; प्रोसेस के दौरान हुआ हादसा; 3 घायल

बाड़मेर / बालोतरा

कपड़ा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो मजदूरों की मौत हो गई। जबकि तीन मजदूर घायल हुए हैं। घटना बॉयलर में प्रोसेस करने के दौरान शुक्रवार दोपहर 2 बजे के करीब हुई। मामला बालोतरा जिले के औद्योगिक क्षेत्र थर्ड फेज का है। हादसा महालक्ष्मी प्रोसेस हाउस नाम की कपड़ा फैक्ट्री में हुआ
बालोतरा थाना इंचार्ज ओमप्रकाश गोदारा ने बताया- दोपहर 1 बजे कपड़ा फैक्ट्री में मजदूर बॉयलर में प्रोसेस कर रहे थे। इस दौरान बॉयलर का तापमान बढ़ने पर वह अचानक फट गया। हादसा इतना भीषण था कि बॉयलर के पास काम कर रहे दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य बुरी तरह झुलस गए।
धमाके से फैक्ट्री का एक हिस्सा धराशायी हो गया। धमाके की गूंज सुन वहां भीड़ जुट गए। अन्य मजदूर हादसे की चपेट में आए सभी मजदूरों को निजी वाहन से बालोतरा के नाहटा हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां दो को मृत घोषित कर दिया गया। धमाका इतना भीषण था कि मलबे में एक मजदूर के शरीर के पार्ट अलग-अलग हिस्सों में मिले। वहां से गंभीर हालत में एक मजदूर को जोधपुर रेफर किया गया। जबकि दो का इलाज बालोतरा हॉस्पिटल में चल रहा है।
अस्पताल पहुंचे साथी मजदूरों ने बताया- हादसे में जवाहरलाल (21) पुत्र मानाराम निवासी बालोतरा, मेघाराम (52) पुत्र बस्तीराम प्रजापत निवासी गोल स्टेशन (बालोतरा) की मौत हो गई। वहीं देवेंद्र (20) पुत्र मानाराम, खेताराम (28) पुत्र मांगाराम, सवाई (23) पुत्र उम्मेद सिंह का इलाज चल रहा है।

You may have missed

Skip to content