September 19, 2024

Kal Ka Samrat News India

हर खबर पर नज़र

एयरफोर्स जवान के साथ धोखाधड़ी:एप डाउनलोड करने के साथ ही खाते से निकल गए तीस लाख चालीस हजार रुपए

एयरफोर्स जवान के साथ धोखाधड़ी:एप डाउनलोड करने के साथ ही खाते से निकल गए तीस लाख चालीस हजार रुपए

बीकानेर

बीकानेर के नाल थाना क्षेत्र में स्थित एयरफोर्स स्टेशन पर एक जवान से करीब तीस लाख रुपए की ठगी कर ली गई। जवान ने एक एप डाउनलोड किया था और उसी के माध्यम ठग ने तीस लाख चालीस हजार रुपए निकाल लिए है।
बीकानेर के नाल थाने में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है। नाल एयरफोर्स स्टेशन पर सिपाही अंकित कुमार अग्निहोत्री ने पुलिस को बताया कि उसके साथ ठगी हुई है। आईपीओ दिलाने के लिए अंकित ने एक एप डाउनलोड किया था। इसी एप के डाउनलोड करने के बाद उसके बैंक खाते से तीस लाख चालीस हजार रुपए निकल गए। जब खाते से रुपए निकल गए तो अंकित के होश उड़ गए। उसने तुरंत बैंक और पुलिस को इस घटना की सूचना दी। पुलिस ने एयरफोर्स जवान के बैंक खाते के रुपए वापस लाने की कोशिश शुरू कर दी है। हालांकि अब तक इस मामले में कोई सफलता नहीं मिली है।

फर्जी एप से सावधानी जरूरी

फर्जी एप पर बिना किसी विचार के भरोसा करना खतरनाक साबित हो रहा है। बीकानेर में कमोबेश हर सप्ताह फर्जी लिंक से धोखाधड़ी का मामला दर्ज हो रहा है। एक नियत समय में पुलिस को सूचना करने पर रुपए बचाने का प्रयास होता है।

You may have missed