KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » 2 मिनट में समझिए प्रियंका गांधी की सभा का सार:400 रुपए मजदूरी के लिए कानूनी गारंटी बनेगी, बोलीं- मोदीजी की नीतियां बड़े-बड़े अरबपतियों के लिए

2 मिनट में समझिए प्रियंका गांधी की सभा का सार:400 रुपए मजदूरी के लिए कानूनी गारंटी बनेगी, बोलीं- मोदीजी की नीतियां बड़े-बड़े अरबपतियों के लिए

Spread the love

2 मिनट में समझिए प्रियंका गांधी की सभा का सार:400 रुपए मजदूरी के लिए कानूनी गारंटी बनेगी, बोलीं- मोदीजी की नीतियां बड़े-बड़े अरबपतियों के लिए
जयपुर

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जालोर लोकसभा सीट से प्रत्याशी वैभव गहलोत के समर्थन में रविवार को भीनमाल में सभा की। सभा में प्रियंका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। प्रियंका ने कहा- आपके ध्यान को भटकाने वाली बातें हो रही हैं। अजीब सी बहकी-बहकी बातें हो रही हैं।

प्रियंका ने कहा- अभी मोदी जी राजस्थान आए तो कह दिया कि आपके जन-जन के आराध्य बाबा रामदेव का जन्म कश्मीर में हुआ। कभी वो अपनी झूठी वीरता दिखाते हैं। कभी शेखीबाजी होती है। कभी अपने भाषण में कबीरदास को गोरखनाथ जी से मिलवा देते हैं।

उन्होंने कहा- आप दूर-दूर से एक नेता की बात सुनने के लिए आए हैं। मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि इन बातों का आपके जीवन से क्या मतलब है। इस देश की एक सच्चाई ये है कि गरीब रोज सुबह-शाम संघर्ष कर रहा है, लेकिन मोदी जी गरीब के संघर्ष को पहचानने काे तैयार नहीं हैं। उनकी नीतियां बड़े-बड़े अरबपतियों के लिए हैं।

कांग्रेस महासचिव ने इस दौरान लोगों से वादा किया कि हमारी सरकार बनने के बाद श्रमिकों के लिए कानूनी गारंटी बनाई जाएगी, जिससे उनको कम से कम 400 रुपए मजदूरी मिलेगी। अग्निवीर योजना रद्द की जाएगी। देश में जो 30 लाख पद खाली हैं, उनको हम भरेंगे।

प्रियंका गांधी बोलीं- प्रधानमंत्री बहकी-बहकी बातें करते हैं:राजस्थान में कहा- मोदीजी ने लॉटरी बेचने वालों और वैक्सीन बनाने वालों तक से पैसे लिए

राजस्थान के भीनमाल (जालोर) में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सियासी हमला किया। उन्होंने कहा कि मोदीजी आजकल बहकी-बहकी बातें कर रहे हैं। महंगाई और आम आदमी की समस्या पर बात नहीं कर रहे हैं

You may have missed

Skip to content