November 22, 2024

Kal Ka Samrat News India

हर खबर पर नज़र

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में ‘Rising Rajasthan’ ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट के संबंध में जानकारी ली

: राष्ट्र को वैश्विक मंचों पर नई पहचान दिलाने वाले नए भारत के महान शिल्पकार यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के जन्मदिन के शुभअवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज अजमेर में ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’, ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ और ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास समारोह में सहभागिता की।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश निरंतर उन्नति और समृद्धि के शिखर की ओर अग्रसर है, जहाँ हर नागरिक के सपने साकार हो रहे हैं।

इस समारोह में विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी जी, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री भागीरथ चौधरी जी, नसीराबाद से भाजपा विधायक श्री रामस्वरूप लांबा जी, अजमेर मेयर श्रीमती ब्रजलता हाड़ा जी, देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश भड़ाना, डिविज़नल कमिश्मर महेश शर्मा जी, आईजी ओमप्रकाश जी, अजमेर कलेक्टर लोकबंधु जी, पार्टी पदाधिकारी गण व कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में युवा शामिल रहे।
: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज अजमेर कलेक्ट्रेट सभागार में ‘Rising Rajasthan’ ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट के संबंध में आयोजित होने वाले जिला समिट की तैयारियों, SDRF के अंतर्गत स्वीकृत एवं प्रस्तावित कार्यों, बजट घोषणाओं के तहत किए जाने वाले कार्यों के लिए भूमि आवंटन, अतिवृष्टि और अन्य संबंधित विषयों पर समीक्षा बैठक की।

उन्होंने इस बैठक में समिट की तैयारी के विभिन्न पहलुओं पर गहन चर्चा के साथ ही संबंधित अधिकारियों को सभी योजनाओं का सुचारू रूप से क्रियान्वयन सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित किया।

बैठक में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री भागीरथ चौधरी जी, देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश भड़ाना जी, नसीराबाद से भाजपा विधायक श्री रामस्वरूप लांबा जी, मसूदा विधायक श्री विरेन्द्र सिंह जी, जिला कलेक्टर और अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

You may have missed