KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » थाईलैंड जा रही IndiGo फ्लाइट में तकनीकी खराबी, वापस लौटाना पड़ा दिल्ली

थाईलैंड जा रही IndiGo फ्लाइट में तकनीकी खराबी, वापस लौटाना पड़ा दिल्ली

Spread the love

थाईलैंड जा रही IndiGo फ्लाइट में तकनीकी खराबी, वापस लौटाना पड़ा दिल्ली

दिल्ली से फुकेत (थाईलैंड) जा रही IndiGo की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई. इसके बाद फ्लाइट को दिल्ली लौटाना पड़ा. सूत्रों के मुताबिक, फ्लाइट के टर्नबैक के दौरान फुल इमरजेंसी घोषित की गई थी.

नई दिल्ली,
दिल्ली से फुकेत (थाईलैंड) जा रही IndiGo की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई. इसके बाद फ्लाइट को दिल्ली लौटाना पड़ा. सूत्रों के मुताबिक, फ्लाइट के टर्नबैक के दौरान फुल इमरजेंसी घोषित की गई थी. 

IndiGo की फ्लाइट 6E-1763 ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से थाईलैंड के लिए सुबह 6.41 बजे उड़ान भरी थी. लेकिन टेक ऑफ के थोड़ी देर बाद तकनीकी खराबी के चलते फ्लाइट को वापस एयरपोर्ट लौटाया गया. फ्लाइट दोबारा 7.31 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची. 
तकनीकी खराबी के बाद पायलट ने विमान लौटाने का फैसला किया

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि विमान में तकनीकी खराबी का पता चलने के बाद इंडिगो पायलट ने एहतियाती लैंडिंग की इजाजत मांगी. इसके बाद एटीसी ने विमान उतारने की अनुमति दी. इस दौरान पूरी तरह से इमरजेंसी लैंडिंग की घोषणा की गई.

Skip to content