KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » राहुल गांधी चुका रहे हैं निडर होकर बोलने की कीमत :डॉक्टर रघु शर्मा

राहुल गांधी चुका रहे हैं निडर होकर बोलने की कीमत :डॉक्टर रघु शर्मा

Spread the love

राहुल गांधी चुका रहे हैं निडर होकर बोलने की कीमत

भृष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी पर निडरता से बोलना कोई अपराध नहीं

केकड़ी ! राजस्थान के पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री एवं विधायक डॉ रघु शर्मा ने कॉंग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने पर कहा कि राहुल गांधी संसद के अंदर और बाहर निडर होकर बोलने की कीमत चुका रहे हैं। उनके द्वारा देश मे व्याप्त भृष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी पर निडरता से उठाए गए सवालो एवं संवैधानिक संस्थाओं पर हो रहे कुठाराघात की आलोचना से केंद्र सरकार बौखला गई है।

डॉ शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी ने देश की जनता की आवाज बुलंद की है और सच्चाई की लड़ाई लड़ी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपनी निजी लड़ाई नहीं लड़ रहे थे, बल्कि आमजन से जुड़े सवाल उठा उठाने के साथ ही भृष्टाचार पर सवाल कर रहे थे। भगोड़े भृष्ट लोगो पर सवाल उठाना कोई अपराध नहीं है।

उन्होंने कहा कि कोर्ट द्वारा 30 दिन का समय अपील के लिए देने के अगले ही दिन उनकी सदस्य्ता रद्द कर देना स्पष्ट रूप से राजनीतिक प्रतिशोध है। यह भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से उत्पन्न घबराहट है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करके उनकी आवाज को नहीं दबाया जा सकता।

Skip to content