KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » पुरानी व्यवस्था से ही होंगे विधान सभा चुनाव नये कलेक्टर की भूमिका सीमित होगी

पुरानी व्यवस्था से ही होंगे विधान सभा चुनाव नये कलेक्टर की भूमिका सीमित होगी

Spread the love



विधानसभा चुनाव में नये कलेक्टर की भूमिका नही

पुराने ज़िलों के अनुसार ही होंगे चुनाव

राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भले ही नये जिले बनाकर प्रदेश का भूगोल बदल दिया हो लेकिन विधानसभा में कम समय को देखते हुए निर्वाचन आयोग पुराने ज़िलों के आधार पर ही विधानसभा चुनाव सम्पन्न करवायेगा ।. इसके लिए बाक़ायदा प्रशिक्षण की तैयारी भी शुरू कर दी है . पुराने ज़िलों के कलेक्टर के पास ही रहेगी निर्वाचन अधिकारी की भूमिका. ज़िला कलेक्टर या निर्वाचन आयोग नये कलेक्टर को ज़िम्मेदारी दे सकते है . गौरतलब है कि नए जिलों के जिला कलेक्टरपुराने जिले के कलेक्टर के अधीन ही रहकर कार्य करेंगे कुछ हद तक निर्वाचन आयोग नए कलेक्टरों को अधिकार प्रदान कर सकते हैं।निर्वाचन आयोग के अनुसार 1425 से ज़्यादा मतदाताओं का बूथ नहीं होगा . इससे बूथों की संख्या बढ़ सकती है. 33 ज़िलों के हिसाब से ही होंगे चुनाव . राजस्थान 50 जिले बनाने के बाद देश का तीसरा बड़ा राज्य बन गया है ▪️

You may have missed

Skip to content