KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » अजमेर डेयरी द्वारा आयोजित मिल्को स्क्रीन व रखरखाव प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

अजमेर डेयरी द्वारा आयोजित मिल्को स्क्रीन व रखरखाव प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

Spread the love

मिल्को स्क्रीन व रखरखाव प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न”गुरुवार दिनांक 07.09.2023 को अजमेर डेयरी व इण्डिफोस कम्पनी के तत्वाधान में पनेर ग्राम में एक दिवसीय मिल्को स्क्रीन मशीन के रखरखाव सम्बन्धी प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में किशनगढ़ क्षेत्र की 28 बी.एम.सी. दुग्ध समितियों के सचिव व सहायक सचिवो द्वारा भाग लिया गया। कार्यक्रम में इण्डिफोस कम्पनी के अधिकारी श्री विरल मोदी व श्री पूरण जी द्वारा मिल्को स्क्रीन के रखरखाव से सम्बन्धित जानकारी विस्तार से प्रोजेक्टर के माध्यम से सचिवों को प्रशिक्षित किया गया।कार्यक्रम में अजमेर डेयरी के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चौधरी द्वारा भी शिरकत की गई। जहाँ उपस्थित ग्राम वासियों द्वारा व तेजा विकास समिति के पदाधिकारियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। श्री चौधरी द्वारा कार्यक्रम में डेयरी इतिहास से लेकर अब तक हुई चहुमुखी डेयरी विकास के बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ ही राजस्थान विजन 2030 के लिए डेयरी से सम्बन्धित गतिविधियों की आगामी रूपरेखा के बारे में जानकारी भी दी।कार्यक्रम में जाटली से श्री हरीराम चौधरी, पनेर से रामेश्वर जाजडा, मुण्डौती से हरेन्द्र जाट, बान्दरसिन्दरी से श्री रतन ढाका, तिलोनिया से रामावतार चौधरी, बुहारू से रामराज जाट, हरमाडा से भोलूराम, नलू से विश्राम, सुरसुरा से श्री जीवणलाल. करकेडी से श्री लक्ष्मण, रामपुरा से सूरजकरण, रघुनाथपुरा से श्री रामेश्वर भादू थल से सूरजकरण, कोटडी से पेमाराम, भदूण से रामेश्वर लाल, रामनगर से मोहनलाल, भोजियावास से भागचन्द, बांसडा मेहरान से नन्दाराम जाट व ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।सभी ने एक मत से श्री चौधरी जी को पुष्कर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हेतु उम्मीदवारी करने के लिये पूरा समर्थन दिया व आग्रह किया कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के लिए यह एक सोभाग्य की बात होगी की आप जैसा एक कदावर व किसानों का सच्चा हितेशी जैसा विधायक पुष्कर क्षेत्र को मिल सके।

You may have missed

Skip to content