KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ की यात्रातेजाजी धाम सुरसुरा व निम्बार्क पीठ सलेमाबाद में की पूजा अर्चना

उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ की यात्रातेजाजी धाम सुरसुरा व निम्बार्क पीठ सलेमाबाद में की पूजा अर्चना

Spread the love

उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ की यात्रा
तेजाजी धाम सुरसुरा व निम्बार्क पीठ सलेमाबाद में की पूजा अर्चना
अजमेर 14 सितम्बर। उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ गुरूवार को अजमेर जिले के प्रवास पर रहे। उन्होंने तेजाजी धाम सुरसुरा एवं श्री निम्बार्काचार्य पीठ सलेमाबाद में सपत्नीक पूजा अर्चना की।

उप राष्ट्रपति श्री धनखड़ ने की सुरसुरा मंदिर में पूजा अर्चना
उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ में सुरसुरा स्थित वीर तेजाजी धाम में सपत्नीक पूजा अर्चना कर देश की खुशहाली के लिए कामना की।
उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड,़ श्रीमती सुदेश धनखड़ के साथ गुरुवार को सुरसुरा किशनगढ़ स्थित श्री वीर तेजाजी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। पूजा पंडित मोहित कुमार दाधीच एवं श्री नंद लाल पुजारी ने करवाई। मंदिर पर दर्शन कर देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। स्थानीय दादू दयाल आश्रम के महन्त श्री बक्सी राम जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर कार्यकारणी के अध्यक्ष श्री उगमा राम जाजड़ा, कोषाध्यक्ष श्री ईश्वर लाल मालाकार एवं सचिव श्री तेजपाल ने उप राष्ट्रपति का सम्मान किया। कच्छी घोड़ी का लोक नृत्य लोक कलाकार बनवारी लाल द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर कृषि मंत्राी श्री लाल चंद कटारिया, आरटीडीसी के अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र राठौड़, सांसद श्री भागीरथ चैधरी, विधायक श्री सुरेश रावत, जिला कलक्टर डाॅ. भारती दीक्षित, पुलिस अधीक्षक श्री चूनाराम जाट, प्रधान श्री रामचंद्र थाकण, श्री रामविलास चैधरी, श्री जीवनराम भाकर, श्री नंदाराम चैधरी, श्री महेंद्र घासल, श्री रतनलाल घासल, श्री रामलाल बाना, श्री कैलाश चंद्र शर्मा, श्री लोकेश शर्मा, श्री जगदीश गोरा, श्री हनुमान घासल, श्री मांगीलाल बांगड़ा, श्री सीताराम प्रजापति, श्री कमल सोनी, श्री जगत नारायण पारीक, श्री हरिराम किवाड़ा, श्री रामचंद्र फड़ोलिया, श्री हरि देव गुर्जर सहित गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

उप राष्ट्रपति ने निम्बार्काचार्य पीठ पहुंचकर किए दर्शन
आचार्य परम्परा से हुआ स्वागत
उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ सपत्नीक गुरुवार को निम्बार्क तीर्थ पहुंचे। उन्होंने निम्बार्काचार्य पीठ स्थित मुख्य मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन एवं संत सान्निध्य का लाभ उठाया।
उप राष्ट्रपति गुरुवार शाम 4.40 पर निम्बार्काचार्य पीठ पहुंचे। यहां मंगलाचरण एवं स्वस्तिवाचन के बीच सर्वेश्वर संस्कृत महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा एवं निंबार्क पीठ परिकर की ओर से उनकी भव्य अगवानी की गई। इसके बाद उन्होंने मुख्य मंदिर परिसर में भगवान श्री राधा माधव, आचार्य पंचायतन एवं सर्वेश्वर महाप्रभु के दर्शन किए। उन्होंने स्वामी महाराज परशुराम देवाचार्य जी की तपरूस्थली के भी दर्शन किए। जहां निम्बार्काचार्य पीठ के जगद्गुरु श्री श्याम शरण देवाचार्य जी श्रीजी महाराज ने निंबार्काचार्य पीठ के इतिहास एवं आचार्य परंपराओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके पश्चात वे सभाकक्ष में पहुंचे, जहां श्रीजी महाराज की प्रतिमा के समक्ष नमन किया। उन्होंने सपत्नीक जगदगुरु श्री श्याम शरण देवाचार्य जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रीजी महाराज ने उप राष्ट्रपति का उत्तरीय सतसाहित्य एवं प्रसाद प्रदान कर अभिनंदन किया। आचार्य महल में धर्म चर्चा भी हुई।
इस अवसर पर कृषि मंत्राी लालचंद कटारिया, राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़, अजमेर सांसद भागीरथ चैधरी, जिला कलक्टर डाॅ. भारती दीक्षित, जिला पुलिस अधीक्षक श्री चूनाराम जाट, एडीए आयुक्त श्रीनिधि बीटी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

उप राष्ट्रपति का हैलीपेड पर स्वागत
उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ का सुरसुरा पहुंचने पर स्वागत किया गया। हैलीपेड पर कृषि मंत्राी श्री लाल चंद कटारिया, राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र राठौड़, सांसद श्री भागीरथ चैधरी, किशनगढ़ विधायक श्री सुरेश टांक, पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत, संभागीय आयुक्त श्री सी. आर. मीना, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती लता मनोज कुमार, जिला कलक्टर डाॅ. भारती दीक्षित, पुलिस अधीक्षक श्री चूनाराम जाट आदि ने स्वागत किया।

You may have missed

Skip to content