KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » टनकपुर-दौराई-टनकपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन

टनकपुर-दौराई-टनकपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन

Spread the love

टनकपुर-दौराई-टनकपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन
वाया खटीमा, इज्जतनगर, मुरादाबाद, दिल्ली, रेवाड़ी, रींगस, फुलेरा होकर संचालित होगी

रेलवे द्वारा होली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु टनकपुर-दौराई-टनकपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 05097, टनकपुर-दौराई त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.03.24 से 29.03.24 तक (04 ट्रिप) टनकपुर से प्रत्येक शुक्रवार, सोमवार व बुधवार को 18.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.40 बजे दौराई पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 05098, दौराई-टनकपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.03.24 से 30.03.24 तक (04 ट्रिप) दौराई से प्रत्येक शनिवार, मंगलवार व गुरूवार को 16.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.35 बजे टनकपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में खटीमा, पीलीभीत, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली जं., चन्दौसी , मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली जं., दिल्ली कैंट, गुडगॉव, रेवाड़ी, नारनौल, नीम का थाना, श्रीमाधोपुर, रींगस, फुलेरा, किशनगढ व अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 

इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 03 थर्ड एसी, 07 द्वितीय शयनयान, 05 द्वितीय साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 18 डिब्बे होगे।

नोटः- उपरोक्त रेलसेवा टनकपुर-मदार-टनकपुर के मध्य संचालित होनी थी, परन्तु अब यह रेलसेवा टनकपुर-दौराई-टनकपुर के मध्य संचालित होगी।

Skip to content