KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » कबाड़ कार को दिया नया विंटेज रूप और नाम ‘क्लब क्वीन

कबाड़ कार को दिया नया विंटेज रूप और नाम ‘क्लब क्वीन

Spread the love

कबाड़ कार को दिया नया विंटेज रूप और नाम ‘क्लब क्वीन’

वेस्ट से बेस्ट कहावत को चरितार्थ करते हुए अजमेर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सुनील कुमार महला के निर्देशन में स्टेशन पर पड़ी कबाड़ कार को रिनोवेट कर नया विंटेज रूप दिया गया है और इसे “क्लब क्वीन” नाम दिया गया है ।

वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार महला के अनुसार रेलवे स्टेशन पर कबाड़ पड़ी जर्जर विंटेज लुकिंग गोल्फ कार्ट का रिनोवेशन करवा उसे बेस्ट बनाया गया है। यह ई-रिक्शा से काफी भारी और मजबूत है। रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान कबाड़ में पड़ी हुई गोल्फ कार्ट बिल्कुल जर्जर अवस्था में थी| रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों से उसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह कार्ट कई वर्षो से कबाड़ में पड़ी हुई है। कबाड़ से गोल्फ कार्ट को निकलवाया गया और उसे स्थानीय मैकेनिक को दिखाया गया। मैकेनिक गोल्फ कार्ट को ठीक भी किया और विंटेज लुक भी दिया। लेकिन अब इसका उपयोग कैसे और कहां किया जाए इसको लेकर विचार विमर्श हुआ, रेलवे स्टेशन पर इसके आकार के कारण इसका उपयोग नहीं हो सकता, ऐसे में विचार आया कि रेलवे की हेरिटेज इमारतों को दिखाने में इसका उपयोग किया जा सकता है। अब इसको ऑफिसर क्लब में रखने का विचार है ताकि जब भी रेलवे अधिकारी क्लब में विजिटर या निरीक्षण अधिकारी करेंगे, तब उन्हें इस विंटेज कार में बैठाकर रेलवे अधिकारी क्लब सहित हेरिटेज बिल्डिंग का निरीक्षण कराया जाएगा|
इस कार की खासियत इसकी बनावट है। इसके आगे की ओर ट्रकनुमा शेप दिया गया है। टायरों के ऊपर आकर्षक मडगार्ड है जो इसको विंटेज लुक देते हैं। पुरानी होने के बावजूद क्लब क्वीन काफी वजनी और मजबूत है। इसको कंट्रोल करना काफी आसान है। इसमें एक ही बटन से इसे आगे और पीछे किया जा सकता है। ब्रेक और चलाने के लिए रेस पैडल हैं। साइड में हैंड ब्रेक हैं। चार लोग आराम से इसमें सैर कर सकते हैं। इस विंटेज कार में चार नई बैटरी लगाई गई हैं| सभी पुरानी और खराब लाइट्स को चेंज कर नई लाइट्स लगाई गई है |

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर

Skip to content